उज्जैन। मेलेश्वर महादेव से होली के बाद दशमी से शुरु होकर पंचकोशी यात्रा नारायणा धाम पड़ाव पर पहुंची। कृष्ण-सुदामा उत्सव समित ने ध्वज पूजन कर पंचकोशी यात्रियों का स्वागत किया। समिति सदस्य केशर सिंह पटेल ने बताया कि पंचकोशी यात्रियो का जत्था भजन कीर्तन करते हुए नारायणा धाम पड़ाव पर पहुंचा। केशर सिंह पटेल ने बताया मुख्य भूमिका में सेवाराम आंजना, केसर सिंह आंजना, संजय आंजना, गोपीलाल आंजना, डॉ मोहन शर्मा आदि का प्रयास रहा। केशर सिंह पटेल ने बताया कि नव वर्ष के आगमन पर वर्ष प्रतिपदा गुड़ीपड़वाको श्री कृष्ण सुदामा कि मित्रता स्थली नारायणा धाम पर उत्सव होगा। सभी से अनुरोध है कि सपरिवार पधार कर भागीदार बनें।