उज्जैन।निगम का विशेष सम्मिलन निगम अध्यक्ष कलावती यादव की अध्यक्षता में हुआ। कार्यसूची के प्रकरणों को विचार विमर्श के बाद विगत विशेष सम्मिलन के कार्यवृत्त की पुष्टी, मुख्यमंत्री अद्योसंरचना तृतीय चरण में सिंधी कॉलोनी चौराहे से हरिफाटक ओवर ब्रिज तक सेंटर लाईटिंग व डिवाईडर कार्य के मद परिवर्तन के प्रस्ताव की पुष्टि की। अमृत मिशन 2.0, स्वयं सहायता समुहों को स्वीकृति देने सम्बंधित प्रस्ताव को मंजूर किया। एक राष्ट्र एक चुनाव का समर्थन किया। सम्मिलन में महापौर मुकेश टटवाल ने बजट प्रस्तुत किया। मेयर इन काउंसिल द्वारा प्रस्तावित बजट पर विचार विमर्श व चर्चा करते हुए प्रस्तावित आय-व्यय में कमी एवं नवीन आवश्यक निर्माण काम जोड़े। महापौर ने बताया कि सदन के अपने कार्यकाल में सभी के सहयोग से अनेक उल्लेखनीय कार्य किए है। महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 476 करोड़ के सीवरेज प्राजेक्ट का भूमि पूजन किया।