उज्जैन। सदावल रोड स्थित श्री श्री हरि गुरु चांद मतुआ सेवाश्रम पर बंगाली समाज परिवारों ने जन्मोत्सव मनाया। समाज ने शोभा यात्रा निकली व शिप्रा की पूजा की। श्री हरि गुरु मतुआ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष विश्वजीत मंडल ने बताया इसमें महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार, उड़ीसा बंगाल, उत्तर प्रदेश सहित देशभर से बंगाली समाज के लोग आए। बताया कि सिंहस्थ-28 के पहले सदावल पर आराध्य देव का मंदिर, धर्मशाला, भजन-कीर्तन हाल और सेवाश्रम बनेगा। उनके द्वारा शुरू किए गए सामाजिक एवं धार्मिक आंदोलन औरकोड़ी (अब बंगलादेश में) से शुरू हुआ था। परिणीति मतुआ धर्म की स्थापना के रूप में हुई थी।