उज्जैन: नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण में कुश्ती एरीना के पास निर्माण एवं विध्वंस संग्रहण इकाई बनाई है। यहां रेत, लोहा, कांक्रीट, ईट, लकड़ी एवं अन्य अनुपयोगी सामग्री का संग्रह करेंगे व यहां स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में 3आर उत्पादों का निर्माण किया जाएगा। उपायुक्त योगेंद्र सिंह पटेल ने बताया स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में नवाचार हो रहे हैं। स्वच्छता अभियान को दृष्टिगत रखते हुए स्वच्छता के स्लोगन भी लिखे गए हैं। स्वच्छता स्लोगन लिखते हुए स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।