उज्जैन। अभा टेपा सम्मेलन में मानव कला संकेत सम्मान ख्यात चित्रकार गौरी पालेकर को देंगे। टेपा सम्मेलन के सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि चित्रकार दीपक शर्मा द्वारा स्थापित मानव कला संकेत सम्मान गौरी पालेकर को दिया जा रहा है। महिला सशक्तीकरण के लिए स्थापित स्व. आरक्षक आशा बैस स्मृति टेपा सम्मान सीएसपी दीपिका शिंदे को, पं. सूर्यनारायण व्यास सम्मान गौरव शर्मा को एवं स्व. किशनलाल जायसवाल सम्मान अशोक भाटी को देंगे। सांदीपनी न्यास सम्मान जानी बैरागी को, रणछोड़ सिंह आंजना सम्मानकुलदीप रंगीला को देंगे। गणेश चिंतामण शास्त्री पंडा नाहरवाला सम्मान डॉ. हरिहरेश्वर पोद्दार को देंगे। टेपा सम्मेलन में जिन अतिथियों को आमंत्रित किया गया है उनमें निगम सभापति कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, विक्रम विवि कार्यपरिषद सदस्य राजेशसिंह कुशवाह, वरिष्ठ पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह, शहर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता मुरारीलाल पाठक, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी आदि हैं।