उज्जैन। सरकार के विरोध में किसान शहर कांग्रेस कार्यालय पर एकत्र हुए। यहां किसानों ने एक स्वर में कहा-हम एक इंच ज़मीन नही लेने देंगे। धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि पूरी प्रदेश कांग्रेस किसान के साथ खड़ी है। विधायक महेश परमार ने कहा कि किसान विरोधी सरकार का कोई भी गलत मंसूबा पूरा नहीं होने देंगें। शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी ने कहा कि ज़मीन हमारी मां है, और कोई हमसे हमारी मां को नहीं छीन सकता। जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, ग्रामीण अध्यक्ष कमल पटेल, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, नेता प्रति पक्ष रवि राय, पार्षद माया त्रिवेदी आदि उपस्थित थे। किसान आंदोलन में जेल गए पार्षद छोटेलाल मंडलोई का स्वागत किया गया। संचालन देवव्रत यादव ने किया। आभार अभिषेक शर्मा ने माना।