उज्जैन। सकल जैन समाज के आचार्य, साधु भगवंतों की मौजूदगी में विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनेगा। जीतो महिला विंग अध्यक्ष मंजू सूर्या, सचिव प्रीति मूथा ने बताया कि सकल जैन समाज सुबह 7 से 9.30 बजे तक नवकार महामंत्र का जप करेगा। प्रफुल्ल गादिया, संजय जैन खलीवाला, डॉ. संजीव जैन, वरूण श्रीमाल ने बताया कि 9 अप्रैल को श्री महावीर कीर्ति स्तंभ पर प्रभातफेरी पहुंचेगी। महामंत्र जाप के पोस्टर का विमोचन किया गया।