उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जन्मदिन पर वार्ड 37 में पार्षद एवं जोन अध्यक्ष सुरेंद्र मेहर ने मोतियाबिंद का शिविर लगाया, जिसमें 127 लोगों की जांच व उपचार किया। जांच के दौरान 13 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई जिसमें से 7 लोगों का निःशुल्क आपरेशन किया। मेहर ने पुष्पमाला से स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रभुलाल जाटवा, जयप्रकाश जूनवाल, गोपाल वाडिया, मनोज नागदेवे, मनोज धवन, महेंद्र जाटवा, दुर्गालाल जाटवा, नितिन मेहर, यश गिरी, योगेश जारवाल आदि उपस्थित थे।