उज्जैन। नगर निगम एमआईसी की बैठक में हरसिद्धि चौराहा, छत्रीचौक व टावर पर ठेला गुमटी को अतिक्रमण बताकर हटाने के संबंध में प्रस्ताव पारित करने के विरोध में हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ महाकाल ने धरना प्रदर्शन किया। निगम का कोई अधिकारी मिलने नहीं पहुंचा तो व्यापारी निगमायुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे। व्यापारी संघ के संजय चौहान ने बताया कि अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को हंगामे की सूचना देकर बुलाया। हाथ ठेला फुटपाथ व्यापारियों ने हरसिद्धि चौराहा, छत्रीचौक व टावर पर ठेला गुमटियों को हटाने का प्रस्ताव अनुचित एवं अव्यवहारिक बताया।