उज्जैन। नव जागृति मंच ने गणगौर महोत्सव में फूलपाति निकाली। अनीता गोयल के अनुसार तृप्ति मित्तल, सरोज अग्रवाल के संयोजन में चल समारोह क्षीरसागर गांधी उद्यान से शुरु हुआ। फूलपाती में दूल्हा संध्या अग्रवाल, दुल्हन पूजा मोदी बनीं। बेस्ट ड्रेसअप का पुरस्कार संगीता अग्रवाल, अनीता पोद्दार को मिला। इस मौके पर दर्शन मित्तल, सुचिता मित्तल, प्रियंका अग्रवाल, पूजा मोदी आदि मौजूद थे।