उज्जैन। अभा नाहर परिवार संघ व प्रदेश नाहर परिवार संघ के शपथविधि समारोह में आए पदाधिकारियों ने जीवनदीप जैन डायग्नोस्टिक एंड डायलिसिस सेंटर पर अनुमोदनीय राशि दी। सभी ने 5 मंजिला भवन का अवलोकन करने के बाद कहा- सेंटर शुरु होने पर जैन समाज के लिए यह एक मिल का पत्थर साबित होगा। श्रेणिक गौरव ने अपने पिताश्री स्व.लक्ष्मीचंद नाहर की स्मृति में 5 लाख व राजेश नाहर पूना ने 1 लाख 8 हजार रु. की राशि की स्वीकृति दी। जानकारी जीवनदीप के प्रदीप पीपाड़ा ने दी।