उज्जैन। नगर निगम जोन 6 में स्वास्थ्य विभाग अमले ने मित्तल एवेंयू पर कचरा सेग्रिगेशन नहीं मिलने, गंदगी एवं अमानक स्तर की सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने पर स्वास्थ्य अधिकारी आनंद विजय सिंह राठौड़, स्वास्थ्य निरीक्षक अजय दावरे ने जुर्माना किया। इसी प्रकार जोन 2 में स्वास्थ्य अधिकारी हरीश व्यास एवं स्वास्थ्य निरीक्षक ग़यूर अहमद ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने एवं पेशाब करने पर चालान बनाए। सहायक संपत्तिकर अधिकारियों द्वारा घर घर पहुंचकर कर जमा किया जा रहा। 25 से 31 मार्च तक नेशनल लोक अदालत में बकाया संपत्ति कर जमा कराने पर अधिभार में विशेष छूट मिल रही है।