उज्जैन। इंजीनियरिंग कॉलेज में आउटसोर्स कंपनी यश गोविंद मार्केटिंग के सुपरवाइजर कर्मचारियों से आए दिन विपरीत कार्य करवा रहे हैं। एक तो वेतन समय पर नहीं मिलना, कम वेतन मिलना, पीएफ का पैसा समय पर जमा नहीं होना, ईएसआईसी नंबर उपलब्ध नहीं करवाना जैसी परेशानियां आम है। सफाई की जगह घास कटवाना, गड्ढे खुदवान जैसे काम करवाए जा रहे हैं। कर्मचारियों ने लघु वेतन कर्मचारी संघ एवं आउटसोर्स कर्मचारी संघ को शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं श्रम आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया। कर्मचारियों ने कहा यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो न्यायालय की शरण में जाना होगा। ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया कि प्रत्येक माह में परामर्श दात्री की बैठक की जाए। हेमराज घावरी,  गुलशन मंसूरी, मुकेश रायकवार, धर्मेंद्र परमार, रवि चौहान, वरुण परमार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *