उज्जैन। हुमड़ जैन समाज ट्रस्ट का वार्षिक स्नेह मिलन तथा होली समारोह हुआ। प्रदीप डागरिया की पोती एवं अशोक चांपावत की पोती को बग्गी में बैठा कर शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ले जाया गया। मंदिरजी की तीन परिक्रमा लगवाकर दर्शन, ज्ञान, चरित्र का अर्ध चढ़वाकर संस्कारित किया गया। पुनः मंदिर से चल समारोह डांडिया एवं नृत्य के साथ हुमड़ परिसर पहुंचा। सभी सदस्यों का गुलाल और रंगो से स्वागत किया गया। अतिथि सुनील जैन दोशी, चंद्रेश कजावत एवं कविगण थे। स्वागत जयेश पाड़लिया, धवल दोशी, शैलेश दोशी आदि ने किया। नव निहाल बच्चों का नामकरण कराया। नरसिंह इनानी, रेखा इनानी, विजय गोपी ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।