उज्जैन। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज सिंहपुरी की महिलाओं ने फूलपाति चल समारोह निकाला। महिलाओं ने बेंड बाजो के साथ नृत्य कर व भजन गाकर एक दूसरे को बधाई दी। चल समारोह सिंहपूरी चौक से गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, ढाबा रोड, दानी गेट, कार्तिक चौक से होता हुआ पुनः सिंहपूरी पहुंचा। बग्गी पर दूल्हे के रूप में ऋषिता दूबे, समृद्धि डिब्बावाला एवं दुल्हन के रूप में त्रिशा मिश्रा एवं आध्या जोशी विराजमान थी।