उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज एमबीए के 56 विद्यार्थियों का समूह अडानी फाउंडेशन के पोर्ट सूरत के लिए रवाना हुआ। विद्यार्थियों को यात्रा पर भेजने से पहले प्रो. अर्पण भारद्वाज ने मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर डॉ. एसके मिश्रा, डॉ. टीना यादव और सुनील मालवीय को शुभकामनाएं दी। प्रो. उमा शर्मा, डीएम कुमावत, संदीप तिवारी भी मौजूद थे। औद्योगिक यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग जगत के वास्तविक अनुभव और समझ देने के साथ उनके पेशेवर दृष्टिकोण को भी सशक्त बनाना है।