उज्जैन। वर्षा कछवाय पिता नारायण कछवाय (45 साल) निवासी सुदामानगर ने जोन अध्यक्ष सुशील श्रीवास पर जान से मारने की धमकी देने, गाली गलौच करने तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाया है। भाजपा अजा मोर्चा जिला सह मीडिया प्रभारी वर्षा कछवाय ने बताया कि घर के समीप गाय को लेकर जोन अध्यक्ष सुशील श्रीवास ने विवाद किया व गाय के कंडों पर फोर व्हीलर गाड़ी चला दी। यह पूरी घटना मोबाइल के कमरे में कैद है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि सुशील श्रीवास ने वर्षा कछवाय को जान से मारने की धमकी दी व जाति सूचक शब्द बोले।