उज्जैन। कहार समाज के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र राठौर की रंगपंचमी को हुई हत्या के मामले में पुलिस नीलगंगा ने क्रास कायमी कर ली है। इस क्रास कायमी में पुलिस नीलगंगा ने स्व. राठौर के भाई राकेश राठौर का नाम जबरिया लिख दिया है जबकि राकेश तो थाना नीलगंगा पर मौजूद था। कहार समाज उज्जैन ने आईजीपी उमेश जोगा एवं एसपी प्रदीप शर्मा के नाम ज्ञापन दिए।कहार समाज अध्यक्ष शंकर चौहान के अनुसार पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एएसपी गुरूप्रसाद पाराशर ने ज्ञापन लिए। इस अवसर पर तीन सौ से अधिक समाजजन उपस्थित थे।