उज्जैन। अंकित ग्राम में नवनिर्मित सिद्धेश्वर आरोग्य भवन का लोकार्पण हुआ। मुख्य यजमान व निर्माणकर्ता शकुंतला विश्वनाथ मित्तल परिवार भोपाल एवं आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल की वरद उपस्थिति में यह हुआ। इस अवसर पर आश्रम परिवर के लिए सिद्धेश्वर आरोग्य भवन में आचार्य मुक्तिसागर ने आर्शीवाद प्रदान कर मांगलिक सुनाया।