उज्जैन। वार्ड 34 की पार्षद भारती विजय चौधरी के प्रयासों से सीमेंट कांक्रीट रोड एवं नाली निर्माण होना है जिसका भूमि पूजन रविवार को निगम अध्यक्ष कलावती यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पार्षद भारती विजय चौधरी की उपस्थिति में किया गया। पार्षद भारती विजय चौधरी ने बताया वार्ड में कांक्रीट सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण होना है। सतीश सिंदल, गजेंद्र खत्री, आनंद खिंचीएवं क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।