उज्जैन। सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव वरुण देव अखंड ज्योति मंदिर गीता कॉलोनी पर मनाया जाएगा। महोत्सव को लेकर रविवार को बैठक हुई। अध्यक्ष मोहन वासवानी, महासचिव चंदीराम जेठवानी, कोषाध्यक्ष जय किशन राजवानी, संयोजक अशोक राजवानी, गोपाल राचवानी आदि मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया कि 30 मार्च को सुबह 9 बजे आरती ध्वजारोहण व 10 बजे पारिवारिक शोभा यात्रा निकलेगी। दोपहर 12 बजे से मंदिर पर महाप्रसादी होगी। शाम 4 बजे पूज्य बेरांडा साहब का कार्यक्रम के बाद दीपों से भगवान झूलेलाल की आरती एवं आतिशबाजी की जाएगी। शाम 5ः30 बजे सुप्रसिद्ध सिंधी गायिका सीमा मोटवानी की भजन संध्या होगी।