उज्जैन। रसायन एवं जेव रसायन अध्ययनशाला में विश्व जल दिवस एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस सप्ताह का समापन हुआ।विभागाध्यक्ष प्रो. उमा शर्मा, प्रो. अर्पण भारद्वाज मौजूद थे। अतिथियों का परिचय डॉ. अंशुमाला वाणी और डॉ. कोमल शर्मा ने दिया। मुख्य अतिथि डॉ. आनंद वर्धन ने अपने वक्तव्य में उद्योगों से निकलने वाले मदर लिक्विड प्रदूषकों के नियंत्रण के उपाय बताए। मुख्य वक्ता बिष्णु पद साहू ने अपने वक्तव्य में बताया कि कैसे जल संरक्षण हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है। केमिकल संगठन एवं इको क्लब ने पोस्टर का विमोचन किया। विज्ञान दिवस सप्ताह समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध, क्विज, रंगोली, पोस्टर्स एवं साइंटिफिक मॉडल में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट दिए गए। संचालन कणर्नगी ठाकुर ने किया। आभार दर्शिता सिसोदिया ने माना।