उज्जैन। गर्मी का समय प्रारंभ हो गया है। शहर में पूरी क्षमता के साथ स्वच्छ जल जनता को उपलब्ध करवाना जल कार्य विभाग का प्राथमिक कार्य है। इसलिए जल कार्य विभाग समस्त तैयारियां पूर्ण रखें। उक्त निर्देश रविवार को महापौर मुकेश टटवाल ने विभाग प्रभारी सदस्य प्रकाश शर्मा एवं अधिकारियों की उपस्थिति में दिए। जलकार्य विभाग के प्रभारी सदस्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि रविवार को महापौर की अध्यक्षता में जल कार्य विभाग की समीक्षा की। महापौर द्वारा निर्देश दिए गए गर्मी के समय जनता को पर्याप्त पानी मिले। शहर में हैंडपंप, बोरिंग, मोटर पंप का संधारण करवाएं। कुंए, बाउडिया, तालाब है उनकी सफाई करवाई जाए। गंभीर डैम में 900 एमसीएफटी पानी है, जिससे शहर में जल प्रदाय हो रहा है। बैठक में उपायुक्त मनोज मौर्य, कार्यपालन यंत्री केदार खत्री, सहायक यंत्री शिवम दुबे, उपयंत्री दिलीप नौधाने, राजीव गायकवाड़ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *