उज्जैन। जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन ने सब जूनियर, जूनियर क्लासिक बालक/बालिका का सिलेक्शन ट्रायल फिट एंड फ्लेक्स जिम नानाखेड़ा पर रखा। जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव कमल नंदवाना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाह, भगवान दास विश्वकर्मा, जय सिंह यादव, शतेजस उपाध्याय, सृष्टि राठौर आदि मौजूद थे। निर्णायक परवेज मोहम्मद, उमेश पवार, मयंक जोशी, फईम उस्मानी, निखिल शर्मा ,पंकज शुक्ला तए। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 19 से 20 अप्रैल को भोपाल में होगी।