उज्जैन। सिन्धु जागृत समाज चेटीचंड महोत्सव में आज भजन संध्या करेगा। सिंधी गायक अरुधन बत्रा, मंजूश्री आसुदानी भजनों की प्रस्तुति देंगे। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी के अनुसार महोत्सव आजशाम 6.30 बजे से होगा। समिति रमेश राजपाल, रमेश सामदानी, दौलत खेमचंदानी, प्रताप रोहरा, महेश परियानी, संतोष लालवानी ने बताया 25 से अधिक सिंधी स्टॉल लगाए जाएंगे। समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में महोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया है।