उज्जैन। सांसद रहते हुए किसानों की लोकसभा में कितनी बार आवाज उठाई विधायक बतांए। डॉ. चिंतामणि मालवीय ने कहा पार्टी ने आलोट विधानसभा से पार्टी का प्रत्याशी बनाया और अब सिंहस्थ-28 को देखते हुए विकास कार्य के लिए कटिबध्द किया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विरुद्ध किसानों को भड़का रहे हैं-आलोट के विधायक एवं पूर्व सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय। यह बात भाजपा ग्रामीण उपाध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच नरेंद्र हुकमचंद कछवाय ने कही। कछवाय ने बताया कि कुछ दिनों से मुख्यमंत्रीजी की छवि पार्टी के मंत्री और विधायक खराब करने में लगे हैं। विगत दिनों वरिष्ठ मंत्री प्रहलाद पटेल ने आमजन को भिखारी कहते हुए उनसे पल्ला झाड़ा था। साफ जाहिर होता है कि पार्टी के ही कुछ जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की छवि खराब करने में लगे हैं।