उज्जैन। माधव महाविद्यालय की एनसीसी इकाई एवं आईक्यूएसी ने विश्व जल दिवस पर विष्णु सागर क्षेत्र में जल संरक्षण की शपथ के साथ स्वच्छता अभियान अधिकारी कर्नल ज्ञानप्रकाश चौधरी व प्राचार्य प्रो. कल्पना सिंह के मार्गदर्शन में सफाई अभियान चलाया गया। जल है तो कल है विषय पर रैली निकली गई। मेजर डॉ. मोहन निमोले के नेतृत्व में कैडेट्स को विश्व जल दिवस का महत्व बताया। जल है तो कल है विषय पर सूबेदार दलजीत सिंह, हवलदार निर्मल सिंह ने व्याख्यान दिया। डॉ. जफ़र महमूद, डॉ. रवि मिश्र, डॉ. ममता पंवार, प्रितेश शर्मा, सूबेदार दलजीत सिंह, हवलदार निर्मल सिंह, अफसर आयुष मालवीय, निखिल ठाकुर, यश परमार, अंकित, शुभम, श्याम परमार, बालकृष्ण गोलवी, सूर्यपाल, तनिष्क, शिवानी, अर्चना आदि उपस्थित थे।