उज्जैन। मेढ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार महिला संगठन अध्यक्ष मनोरमा मौसूण के नेतृत्व में गणगौर की फूलपाती का चल समारोह निकाला। चल समारोह में बैंड बाजे, समाज की युवतियां एवं बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं शामिल हुई। गणगौर चल समारोह का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।