उज्जैन। प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ प्रभु का जन्मकल्याणक दिवस मनाया। श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ के संयोजन में रथयात्रा निकली। धर्मसभा हुई। युवक महासंघ केरितेश खाबिया ने बताया कि आदिनाथ जन्म कल्याणक एवं दीक्षा दिवस महामहोत्सव में साध्वी अमितगुणा श्रीजी, अमीझरा श्रीजी, अर्चना श्रीजी आदि ठाणा की निश्रा में निकली रथयात्रा श्री सिद्धचक्र आराधना निकली। चांदी के रथ में आदिनाथ भगवान निकले। स्वागत उद्बोधन में विनोद बरबोटा,अभय जैन भैया ने युवक महासंघ की भूमिका पर प्रकाश डाला। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, जयंतीलाल जैन, नरेंद्र जैन, अजेश कोठारी, नरेंद्र बाफना, अशोक कोठारी, प्रकाश गांधी, रितेश खाबिया व सैकड़ों समाजजन एवं महिला मंडल उपस्थित थे। संचालन प्रकाश गांधी, प्रमोद जैन ने किया। आभार राहुल सराफ ने माना। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *