उज्जैन। पंचदशनाम जूना दत्त अखाड़ा पर ब्रह्मलीन अमरपुरीजी की पुण्य तिथि पर लघु रुद्राभिषेक व भंडारा किया। विशेष रूप से अभा अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि उपस्थित थे। राज्यों से आए साधु संतों ने हिस्सा लिया। पीर सुंदर पुरी एवं रमता पंच श्रीमहंत आनंद पूरी के सान्निध्य में पूजा व महा आरती की गई। पं. लोकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु दत्त अखाड़े में भगवान दत्तात्रेय की अति प्राचीनचरण पादुका है। चरण पादुका का पंचामृत पूजन, अभिषेक किया। इस मौके पर दर्शन गिरी, नारायण गिरी, हरि पुरी आदि बड़ी संख्या में साधु संत एवं श्रद्धालु शामिल हुए।