उज्जैन। अंकित ग्राम में कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह एवं कलेक्टर उज्जैन नीरज सिंह की स्वीकृति के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग इन्दौर के माध्यम से 37 भिक्षुकों को जीवन में भिक्षावृत्ति कभी नही करने की शपथ के बाद पुनिर्वसित किया गया। सुधीर भाई ने बताया कि महिला बाल एवं विकास विभाग इन्दौर के परियोजना अधिकारी दिनेश मिश्रा की उपस्थिति में पुनर्वसित किया गया।