उज्जैन। मध्यप्रदेश दलित साहित्य अकादमी भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के सहयोग से भारतीय संविधान की सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक संरचना में डॉ. बीआर आंबेडकर की भूमिका विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी 23 एवं 24 मार्च को करेगी। उद्घाटन सत्र में संत उमेशनाथ मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता डॉ. प्रकाश बरतुनिया करेंगे। विशेष अतिथि प्रो. अर्पण भारद्वाज, डॉ. एच.एल. अनिजवाल, प्रो. यतींद्र सिंह सिसोदिया तथा मुख्य वक्ता प्रो. दीपक कुमार वर्मा होगें। इस संगोष्ठी का उद्देश्य डॉ. आंबेडकर के संवैधानिक योगदान, उनके विचारों, और उनके द्वारा प्रस्तावित सामाजिक-आर्थिक न्याय की अवधारणाओं को समझने और उनका समग्र मूल्यांकन, विश्लेषण करने पर केंद्रित है।