उज्जैन। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतिबाई लोधी का बलिदान दिवस मनाया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडोरी में रानी अवंती बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। लोधी क्षत्रिय समाज ने भी उज्जैन मे अवंति बाई का बलिदान दिवस मनाया। शहीद पार्क पर एकत्रित होकर होकर रानी अवंति बाई के चित्र पट्टिका पर दीप जलाया। दशरथ पुरी, समाज ट्रस्टी ओम राजपूत, संतोष राजपूत, संतोष लोधी सहित समाज बंधु उपस्थित थे। जानकारी अभय नरवरिया ने दी।