उज्जैन। कृषि उपज मंडी के नाराज हम्माल-पल्लेदार-तुलावटी के एकता फेडेरेशनने रैली निकाल कर वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। वेतन में एक रुपया बोरी बढ़ाने की मांग रखी। मांग पूरी नहीं की गई तो चक्काजाम, भूख हड़ताल जैसे कदम उठाए जाएंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष शेर खान भाई ने बताया मंडी में 15 सौ से अधिक मजदूर काम करते हैं। पिछले 5 साल में एक बार भी मानदेय नहीं बढ़ा है। मजदूरों का कहना है कि अगर प्रशासन हमारी समस्या पर ध्यान देकर एक रुपया प्रति बोरी की वृद्धि नहीं की तो आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होंगे।