उज्जैन। मारवाड़ी माली समाज में सौ से अधिक जोड़ों ने होली खेली। 78 साल के सुरेशचंद्र भाटी, 75 साल के अमृतलाल टांक जैसे वरिष्ठों ने अपनी पत्नी के साथ होली खेली। समाज के कार्यकारी अध्यक्ष मंगल कछावा ने बताया शीतला सप्तमी पर उर्दूपुरा चौराहे पर होली खेली गई। जोड़े को लक्की ड्रा के माध्यम से नगद राशि से पुरुस्कृत किया। महिला अध्यक्ष सीमा भाटी ने मोहल्ले व कालोनी में जाकर समाज की महिलाओं को शामिल होने के लिए आग्रह किया।