उज्जैन। फिट इंडिया साइकलिंग 23 मार्च को होगी। साइकिलिंग सुबह 7 बजे से देशवाली अखाडा काजीपुरा से मंगलनाथ, सिद्ध वट, जेल चौराहा, वीर सावरकर प्याऊ, इमली चौराहा से होकर से होकर वापस देशवाली अखाड़ा पर पूरी होगी। यूथ हॉस्टल संघ के सचिव डॉ. निर्दोष निर्भय एवं सोसाइटी ऑफ़ ग्लोबल साइकिल के अध्यक्ष उत्कर्ष सिंह सेंगर का विशेष सहयोग रहेगा। इच्छुक साइकिलिस्ट लीलाधर जादव, हरीश राजौरा एवं गौरव आर्य से संपर्क कर सकते हैं।