उज्जैन। प्रथम तीर्थंकरआदिनाथ भगवान का जन्म जयंती कल्याण महोत्सव मनाया जाएगा। यह पहली दफा होगा जब 20 से अधिक दिगंबर साधु मौजूद रहेंगे। आचार्य श्री विनम्र सागर अपने ससंघ के साथ रहेंगे तो वहीं मुनि विरंजन सागर ससंघ के साथ पहुंच रहे हैं। श्री जी के अभिषेक में विशेष रूप से उपस्थित रहते हुए समाज जनों के उद्धार के लिए अपने प्रवचन की गंगा बहाएंगे। मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल ने बताया कि