उज्जैन। नगर निगम में कार्यरत संविदा कार्यपालन यंत्री पियूष भार्गव ने महिला सहायक उपयंत्री के साथ अशोभनीय हरकत की। इसकी जांच कर रही विशाखा समिति पर कांग्रेस की महिला पार्षदों ने सवाल उठाए हैं। पार्षद सपना सांखला ने महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, निगमायुक्त आशीष पाठक को विशाखा समिति के संबंध में पत्र लिखा। आरोप लगाया कि विशाखा समिति का गठन केवल संबंधित को बचाने के लिए और समय खींचने के लिए किया जा रहा है। एमआईसी की बैठक में तत्काल निर्णय होना था किन्तु 7 दिन होने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पियूष भार्गव की संविदा नियुक्ति अवधि को नहीं बढ़ाया गया। कांग्रेस महिला पार्षदों ने कहा कि मामले में तत्काल कार्रवाई करें।