उज्जैन। विक्रम नगर रेलवे स्टेशन के समीप एक बंदर की करंट लगने से मौत हो गई। गो-रक्षक सेनै एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और वानर राज का अंतिम संस्कार किया। माधव प्रखंड के गो सेवा प्रमुख राम यादव ने बताया कि रेलवे ब्रिज के समीप जेसीबी से गड्ढा करवा कर बंदर के शव को दफनाया गया। इस मौके पर लवेश सोनी, पवन वर्मा, नितिन मालवी, दीपक ठाकुर, गोपाल चावड़ा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।