उज्जैन। पूज्य सिंधी भाईबंध पंचायत का होली मिलन समारोह हुआ। समारोह में अमित सचदेव की सिंधु 11 व नरेश मूलचंदानी की सिंधु वॉरियर्स के बीच क्रिकेट मैच हुआ। सिंधु 11 विजय रही। मेन ऑफ द मैच हिमांशु शेवारामानी, बेस्ट बॉलर राज मामनानी, बेस्ट बैट्समैन तरुण शेवाणी रहे। नीतू बलवानी व लिजा चंदनानी ने लेडीज़ गेम किए। अमित सचदेव व जया थानी ने कपल गेम कराए। पंचायत के 51 प्रतिभाशाली विद्यार्थीयों को सिंधु रत्न से सम्मानित किया। अध्यक्षता दौलत खेमचंदानी ने की। कार्यक्रम में भजन गायक सुंदर लालवानी व टीम ने होली के फाग गीत सुनाए। अतिथि महेश गंगवाणी, सुनील खत्री, नीलम खत्री, रमेश गजरानी आदि थे। अशोक हरपालानी, मधू हरपालानी, मुकेश शेवारामानी, निशा चंदानी, प्रेरणा पमनानी, दिव्या टहलवानी का योगदान रहा।