उज्जैन। संस्था सरल काव्यांजलि का होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन 22 मार्च को होगा। अध्यक्ष डॉ. संजय नागर ने बताया कि मुख्य अतिथि प्रो. अर्पण भारद्वाज होंगे। डॉ. गीता नायक रहेंगी। विशेष अतिथि नीतेश भार्गव, सुनील जैन, आनंदसिंह खींची, गिरिजादेवी ठाकुर एवं वरिष्ठ श्रमिक नेता अभिलाष नागर होंगे। इस अवसर पर ख्यात कवियों-साहित्यकारों का सम्मान होगा। मेधावी छात्र ध्रुव केकरे को शरदचंद्र मोरे स्मृति व सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर को डॉ. पीएन नागर स्मृति विशिष्ट सेवा सम्मान देंगे। इस अवसर पर मानसिंह शरद, माया बदेका, सुगनचंद्र जैन, डॉ. रफ़ीक नागोरी, आशागंगा शिरोणकर, विजय गोपी एवं हर्ष सैनी कविता पाठ करेंगे। संचालन नितिन पोल व राजेंद्र देवधरे दर्पण करेंगे।