उज्जैन। संस्कृत कॉलेज के पूर्वछात्र विद्यासागर पांडेय, अंशुल दुबे और ओमप्रकाश शर्माको भारतीय सेना में धर्मशिक्षक जेसीओ के पद पर चयनित किया है। प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम से इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि को पाया है। महाविद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण है। सेना में धर्म शिक्षक बने विद्यासागर पांडेय और अंशुल दुबे ने भी अनुभव साझा किए। डॉ. दुर्गाशंकर अग्निहोत्री, डॉ. श्रेयस कोरान्ने, डॉ. भवानीशंकर भारती, डॉ. गणेश प्रसाद द्विवेदी, डॉ. मनीष पंवार आदि व महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। जानकारी यश शर्मा ने दी।