उज्जैन। राजीव नगर स्थित समाज की धर्मशाला पर रविदास सेवक संघ ने रंगपंचमी मनाई। मीडिया प्रभारी जितेंद्र सुनहरे ने बताया कि संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी के नेतृत्व में आरती के बाद रंगपंचमी मनाई। सूखे रंग-गुलाल से होली खेली। इस दौरान डीजे-ढोल पर महिलाओं व युवतियां जमकर थिरकी। गुरु महाराज के भक्ति के गीतों पर खूब रंग जमाया। पूर्व अध्यक्ष मनोहर लाल, नत्थू लाल, कामरेड ओंकार लाल, चंदू सूर्यवंशी, कैलाश लाहोरिया आदि समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।