उज्जैन। रंगों और उल्लास से सराबोर रंगपंचमी महोत्सवराठौर समाज युवा संगठन ने मनाया। सुबह 10 बजे से राठौर युवा संगठन की टोली समाज के प्रमुख पदाधिकारियों के घर पहुंची। वरिष्ठजनों से लेकर युवाओं और बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया। समाज बंधुओं को रंगपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।