उज्जैन। रंगपंचमी पर ओरा पार्क कॉलोनी में हॉजी, शॉर्टकट प्रश्नोत्तरी, गाने व कुर्सी पकड़ प्रतियोगिता हुई l दादीयों के लिए फ़िल्मी गानों पर डांस एवं अन्य कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर कॉलोनी के पूर्ब अध्यक्ष किशोर सिंह भदौरिया ने कहा- कॉलोनी के उद्यान का विकास जरुरी है। सभी कालोनीवासियो से निवेदन किया सभी अपने मतभेद भुलाकर, एक दूसरे के सहभागी बने, और उद्यान के विकास मे सहयोग करें। कमलेश जाटवा ने गीत की प्रस्तुति दी। संयोजक मधु कोठरी, क्षमा शर्मा, प्रमिला बंसल, अनीला भदौरिया, वीणा त्रिवेदी और कालोनी के वरिष्ठ कमलेश शर्मा, जेपी वर्मा, रमेश नामदेव, वीएस साठे, अजय गर्ग सहित कॉलोनी के अधिकांश लोग उपस्थित थे। आभार जेपी वर्मा ने माना।