उज्जैन। रंग पंचमी पर महाकाल ध्वज चल समारोह का स्वागत तोपखाना व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष फारूख पहलवान के नेतृत्व में हुआ। तोपखाना में कौमी एकता मंच ने गुलाब के पुष्पों की वर्षा की। महाकाल के पुजारियों एवं वरिष्ठ अधिकारीयों, महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार पर गुलाब का, साफा बाँधकर, शाल ओढाकर सम्मान किया। श्रद्धालूओ को पानी की बोतले ही। अनवर भाई, मुस्तफा ए पीठावाला, सरफराज कुरैशी, नईम भाई, इरशाद भाई, भुरू भाई के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।