उज्जैन। मंगलनाथ रोड पर भानूशाली नवयुवक मंडल ने होली मिलन समारोह किया। कुणाल अस्वनी ने बताया कि सिंधी समाज के लोगो ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। युवाओं ने झूमते-गाते जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए। बच्चे एवं महिलाओं के लिए चम्मच रेस, तंबोला, फन क्विज और चेयर रेस हुई। मुख्य अतिथि ईश्वर हेमंत दास पटेल, गंगाराम प्रीतम दास राघवानी, अशोक जयराम दास पटेल, ताराचंद परमनांद लखवानी, होतचंद प्रीतम दास सेठिया एवं हितेश प्रेम सेठिया उपस्थित थे।