उज्जैन। गुरुनानक स्वास्थ सेवा 22 मार्च को गुरुद्वारा फ्रीगंज में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक एक विशेष चिकित्सा शिविर लगाएगा। जिसमें महिला चिकित्सक डॉ. प्रीति लता विभिन्न गुदा रोगों जैसे बवासीर (पाइल्स), फिशर, भगंदर (फ़िस्चुला) आदि को समूल नष्ट करने वाली आयुर्वेदिक चिकित्सा तथा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राम अरोरा द्वारा गठिया (जोड़ों का दर्द), कमर दर्द, घुटनों का दर्द , सायटिका आदि हड्डियों, जोड़ों, मांसपेशियों अथवा नसों से संबंधित समस्याओं के लिए आयुर्वेद एवं पंचकर्म चिकित्सा की जाएगी।