उज्जैन। अभा श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक महासंघ भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक एवं दीक्षा दिवस महामहोत्सव करेगी। 22 मार्च को सुबह 8.30 बजे विजय हीर सूरिश्वरजी बड़ा उपाश्रय खाराकुआ से चल समारोह निकलेगा। रितेश खाबिया, प्रकाश गांधी, राहुल सराफ ने बताया कि रथयात्रा खाराकुआं पेढी पहुंचेगी। जहां साध्वी अमितगुणा श्रीजी, अमीझरा श्रीजी, साध्वी अर्चना श्रीजी आदि ठाणा की धर्मसभा होगी। विनोद बरबोटा, अजेश कोठारी, नरेंद्र बाफना, अभय जैन भैया, प्रसन्ना जैन, प्रकाश गांधी, रितेश खाबिया ने समस्त समाजजनों से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जिन शासन की शोभा बढ़ाने का अनुरोध किया है।