उज्जैन। नगर की शिक्षाविद अंशु शुक्ला का दिल्ली में सम्मान किया। बच्चों और माता-पिता में समंवय, दृष्टिकोण और परस्पर सम्मान और विश्वास के प्रयोग पर आधारित शिक्षण के लिए उन्हें दिल्ली में सम्मानित किया गया। विद्यालयीन शिक्षा में नवाचार के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए 150 शिक्षाविदों में से डॉ अंशु शुक्ला का चयन किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री हर्ष मेहरोत्रा एवं विशिष्ट अतिथि दिल्ली के पूर्व महापौर महेंद्र आहूजा ने अंशुल शुक्ला को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।